सदर प्रखंड के बंदरकुप्पि में फातमा खातून के साथ उसके रिश्तेदारों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया।घटना को लेकर घायल महिला की बड़ी बेटी ने बताया की इसकी सारी बहने बकरीद पर इसके ससुराल आई थी तभी रिश्तेदारों ने अकेला पा कर इसकी मां के साथ मारपीट की।घटना को लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है।