पचम्बा थाना क्षेत्र के योगीटांड़ जोरबाद में दो युवक तस्लीम अंसारी और बंटी अंसारी के साथ उनके किरायदार दुकान संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की।बताया गया की दुकान में बैठने वाले लोग आती जाती लड़कियों की फोटो खींचकर उसे वायरल करते है,जिसे मना करने पर उनलोगो ने घर में घुस कर मारपीट की।