बैंकर्स समिति की बैठक में केसीसी ऋण पर दिया गया जोर
गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बैंकर्स समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मधु कुमारी ने की। जबकि मौके पर एलडीएम एचएन सिंह उपस्थित थे। बैठक में केसीसी ऋण से शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिलवाने पर बल दिया गया। एलडीएम एचएन सिंह ने लंबित और नए आवेदन पर शीघ्र ही पहल करने की बात कही। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी और पेंशनधारियों को ससमय पर राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा योजना में अस्वीकृत भुगतान पर भी पहल करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी जेएसएलपीएस के सदस्य लाभुकों का बैंक शाखा में जाकर आवेदन को स्वीकृति दिलवाए। ताकि लाभुकों को ससमय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार भी कटिबद्ध है। इस दौरान दौरान बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए लाभुकों का खाता खोलने की भी बात कही।
मौके पर धीरज कुमार, प्रभात कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, विवेक कुमार, संजय कुमार, गुंजन कुमार, रमेश महतो, पप्पू कुमार राय, कृष्णकांत राय