सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को नया परिसदन भवन पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर श्री मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।दरअसल इन दिनों झारखण्ड की राजनीति का पारा पूरी तरह गर्म हो चुका है। माइंस लीज व स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी योजना का लाभ लेने को लेकर उठे विवाद ने सरकार को परेशान कर दिया है।इन मामलों को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को बर्खास्त करने की मांग की है।
वही राज्य में गिरती कानून व्यस्था पर भी इन्होंने सवाल उठाया।