आजसू पार्टी गिरिडीह जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव की अध्यक्षता में
संपन्न हुई।बैठक में जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य,गिरिडीह जिला के अधिनस्थ सभी विधानसभा प्रभारी,सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव,सभी प्रकोष्ठ के जिला अधिकारी,सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित हुए।इस दौरान 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में
आयोजित जेल भरो आंदोलन के तहत सभी आजसू कार्यकर्ता अपने अपने थाना में अपनी गिरफ्तारी देंगे।
जिन 7 मांगों को लेकर उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई है उसमें खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने,जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने,पूर्व में जो जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में थे,उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने,सरना कोड लागू करने,बेरोजगारों को रोजगार देने,राज्य के
संसाधनों का लूट बंद करने,राज्य के आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग शामिल है।बैठक में कौशल्या
देवी आजसू केन्द्रीय सचिव यशोदा देवी गिरिडीह जिला के प्रधान सचिव छक्कन महतो केन्द्रीय सचिव बैजनाथ महतो छोटू कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव उपाध्यक्ष सुनील महतो,अजय द्विवेदी,प्रदीप मंडल प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो,फलजीत महतो,
महेश वर्मा,शंभूनाथ सिंह,मोहन महतो,साबिर हुसैन,
मनीष साहू,पप्पू कुमार,दिगंबर महतो,आकाश,कृष्णा, कार्तिक,राजन,योगेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सचिन,पिंटू
कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।