उत्पाद विभाग की टीम ने राजधनवार क्षेत्र में छापा मारकर अवैध शराब और जावा महुआ को जब्त किया।इस बात की जानकारी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बरमसिया उत्पाद डिपू में दी।बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर राजधनवार थाना क्षेत्र के नावागरचट्टी व बुदगो में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों जगहों पर चूवाए जा रहे अवैध महुआ शराब की भठ्ठी को नष्ट किया किया। साथ ही उक्त दोनों स्थलों से कुल मिलाकर 5 हज़ार किलो अवैध जावा महुआ व 200 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की गई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि उक्त दोनों स्थलों पर लगातार अवैध शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इसके बाद छापेमारी टीम गठित कर छापेमारी की गई। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को देखते ही गोविंद साव व दिनेश पासवान दोनों फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार इन्हीं दोनों का शराब निर्माण कार्य का अडा था। फरार हुए दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि चुनाव समेत सरकार की नई पॉलिसी के अनुरूप अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की भी कोशिश है कि जिले में जहां भी अवैध रूप से शराब निर्माण का कार्य व अवैध कारोबार हो रहा है वैसे स्थलों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। मीडिया के माध्यम से उत्पाद अधीक्षक ने लोगों से अपील किया कि लोग अवैध रूप से संचालित दुकानों से शराबों को ना खरीदें। लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही गुणवत्तापूर्ण शराब खरीदें। जिसको लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के चौक चौराहों पर लाइसेंस शराब दुकान खोली जा रही है। छापेमारी टीम में एएसआई सुखदेव दास, हवलदार अजय सिंह ,राम बचन यादव ,सुरेंद्र यादव, जय देव प्रसाद यादव ,श्याम किशोर प्रसाद ,योगेंद्र सिंह,समेत पुलिस बल मौजूद थे।