गावां थाना क्षेत्र के गावां तिसरी मुख्य पथ पर हड़हडा में एक बाइक सवार युवक रविवार की दोपहर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया, जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 के माध्यम से घायल युवक को गावां सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया की तिसरी थाना क्षेत्र दानाखुटा निवासी धनेश्वर राय उम्र 22 वर्ष पिता झरी राय शराब के नशे में धूत होकर बाइक पर सवार होकर तिसरी से किसी काम को लेकर गावां आ रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर हड़हडा में किसी पेड़ से जा टकराया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।