गावां प्रखंड स्थित बिश्नीटीकर में शनिवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पारा शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निमाडीह के पारा शिक्षक संजय कुमार एवं संचालन संत कुमार पांडेय ने की। बैठक की प्रारंभ में विगत माह आकस्मिक मृत पारा शिक्षक प्रभु प्रसाद यादव के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में संघ के सचिव आलोक कुमार अकेला ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार भी सभी पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी करते हुए गत भाजपा सरकार की राह पर चल रही है। यदि सरकार शीघ्र ही अपने रवैए में बदलाव नहीं लाती है, तो हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद संघ की ओर से दिवंगत पारा शिक्षक प्रभु प्रसाद यादव की पत्नी सह पंचायत प्रधान आरती देवी से मिलकर उनके हर सुख दुःख साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए दस हजार एक सौ एक रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया।
मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मनोज गौतम, दयानन्द प्रसाद यादव, संत कुमार दिवाकर , संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षा कर्मी मौजूद थे।