गावां : गावां थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी संजय कुमार पिता स्व बालदेव प्रसाद यादव के घर में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। जिसमें अनाज,कपड़ा, चार पहिया वाहन का टायर समेत कई समान जल कर राख हो गया। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक काफी मशक्कत से स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। इधर, सूचना पाते ही भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव पहुंच और घटना की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि इस घटना के प्रति लिखित आवेदन देकर गांवा अंचलाधिकारी एवं जिला उपायुक्त से मुआवजे की मांग करेंगे और साथ ही झारखंड सरकार से मांग करते है कि हर प्रखंड में फायर ब्रिगेड गाड़ी की सुविधा उपलब्ध किया जाय ताकी भविष्य में इस प्रकार की घटना घटने से बचा सके।