गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा बुधवार से 6 दिवसीये राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बस स्टैंड रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव , पूर्व उपमहापौर प्रकाश सेठ,भाजपा ज़िला अध्यक्ष महादेव दुबे बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी, सुनील मोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने राज्य भर से आए हुए प्रतिभागियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा की झारखंड सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और युवाओं में बैडमिंटन के प्रति खेल में जागरूकता देखी जा रही है आए प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन कर जीत हासिल करें और अपने जिले का नाम रोशन करें । वही मौके पर संस्था के नागेंद्र कुमार, रोमन सिंह ,समीर आनंद सहित कई सदस्य गण मौजूद थे।