पचम्बा बुढ़वा तालाब ओवरब्रिज स्तिथ रेलवे लाइन में रविवार को हुवे दर्दनाक हादसे में 8 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं अन्य छह मवेशी बुरी तरह से जख्मी हैं।घटना के बारे बताया गया कि ,न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची को जाने वाली ट्रेन जैसे ही रांची के लिए पटरी पर दौड़ी।वैसे ही ट्रेन ने पचम्बा में 14 गो वंशो को अपनी चपेट में लिया।खबर लिखने तक 8 मवेशियों ने ट्रेन पटरी पर ही अपना दम तोड़ दिया था। वहीं बाकी 6 मवेशी अत्यंत गंभीर रूप से घायल है।सूचना मिलते है विश्व हिंदू परिषद सदस्य पवन कंधवे घटनास्थल पर पहुंचे,और पूरी जानकारी पचम्बा थाना प्रभारी ,जिला नगर आयुक्त एंव मेडिकल टीम को दी।जिसके बाद तुरन्त घटनास्थल पर थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह पहुंचे एंव छत विछत अवस्था में पड़े गो वंश शव को रेल पटरी से हटवाने का काम किया गया।वहीं मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मवेशियों की उपचार में लग गई।आसपास के लोगों ने बताया कि घटना बहूत ही दर्दनाक है। घायल मवेशी की हालत काफी नाजुक है।पवन कंधवे ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का जिम्मेवार मवेशी के मालिक होते हैं,जो अपने मवेशियों की देखभाल नही करते हैं।उन्होंने ने कहा कि गो वंश की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है।इन्होंने उपस्थित ग्रामीनो से बढ़चढ़कर घायल मवेशियो के उपचार में सहयोग का आह्वान किया।