सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को टॉप 10 आई छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। हालांकि विद्यालय में टॉप 7 छात्राएं ही उपस्थित हो पाई। बताया गया कि इस बार की परीक्षा में स्नेहा कुमारी सिन्हा ने विद्यालय में टॉप किया है। वहीं क्रमशः दूसरे स्थान पर अनीषा कुमारी, तीसरे स्थान पर पूजा कुमारी, किरण टुडू, अर्ची कुमारी, प्रिया सारस्वत, और रिंकी कुमारी यहां उपस्थित हुईं। इन सभी छात्राओं की खूब हौसला अफजाई की गई। मौके पर शिक्षक मुन्ना कुशवाहा
पपिया सरकार, संध्या संथालिया,गीता कुमारी सिंह ,भावना कुमारी,कुसुम कुमारी,अमृता कुमारी , अमरेश कुमार,हेमंत कुमार सहित सभी थे












