फुलजोरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सलमा बिबी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पुरे क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में वोट कि अपील करतीं दिखीं।
बातचीत के दौरान मतदाताओं फुलजोरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सलमा बिबी ने बताया कि मेरे पति जुनाब अंसारी पिछले दो बार मुखिया रहते हुए पंचायत वासियों का विकास करने का हरसंभव प्रयास रहा है बाकी जो भी अधुरे कार्य में मैं निश्चित रूप से पुरा करने की कोशिश करुगी।
कहा कि जात पात से उठकर निस्वार्थ भाव से सभी वर्गो के साथ मिलकर हमारी विकास कार्य करेंगे और आगे मै जीतकर आया तो निश्चित रूप से पंचायत में अधुरे कार्य को पुरा करने की कोशिश रहेगी।










