रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा बनियाडीह रोड स्थित CCL DAV स्कूल में शनिवार को दो छात्रों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए 2 स्मार्ट मोबाइल फ़ोन प्रदान किया गया।बताया गया कि CCL DAV के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने क्लब से विशेष तौर पर ये अनुरोध किया था की इन दो छात्रो के अभिवावकों की आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नहीं हैं की ये लोग स्मार्ट फ़ोन खरीद कर ऑनलाइन क्लास कर सके सो इसी बात को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा 02 मोबाइल फ़ोन डोनेट किये गए |
मौके पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के अलावे, शिक्षक स्वपन समेत बनर्जी विद्यालय के तमाम अध्यापक एवं अध्यापिका मोजूद थे |इधर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता , सचिव CA दीपक कुमार सोंथालिया , पूर्व अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता , बिकास सिन्हा, राणा सामंता, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता, ब्रहमदेव प्रसाद, राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी अभिषेक छापरिया आदि का योगदान महत्वपूर्ण बना हुवा था।रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा बनियाडीह रोड स्थित CCL DAV स्कूल में शनिवार को दो छात्रों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए 2 स्मार्ट मोबाइल फ़ोन प्रदान किया गया।बताया गया कि CCL DAV के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने क्लब से विशेष तौर पर ये अनुरोध किया था की इन दो छात्रो के अभिवावकों की आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नहीं हैं की ये लोग स्मार्ट फ़ोन खरीद कर ऑनलाइन क्लास कर सके सो इसी बात को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा 02 मोबाइल फ़ोन डोनेट किये गए |
मौके पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के अलावे, शिक्षक स्वपन समेत बनर्जी विद्यालय के तमाम अध्यापक एवं अध्यापिका मोजूद थे |इधर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता , सचिव CA दीपक कुमार सोंथालिया , पूर्व अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता , बिकास सिन्हा, राणा सामंता, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता, ब्रहमदेव प्रसाद, राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी अभिषेक छापरिया आदि का योगदान महत्वपूर्ण बना हुवा था।
	    	
                                







                

