आज गिरिडीह के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर शहर मैं कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया इस अभियान के तहत उन लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई करके एवं उन्हें भी साफ करके उनके सम्मान में माल्यार्पण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद सीआरपीएफ जवान राहुल सिंह ने युवाओं की काफी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में श्रेयांश सिन्हा,निशाल यादव, राघव शर्मा,उत्कर्ष पांडेय, विश्वेश, संजीव,विक्रम सिंह,प्रिंस,मानस, सत्यम,अभिषेक पांडेय,आदित्य, ऋतिक, राहुल, सतीश, सुभाष, हर्ष कुमार, शुभम ,चीकुंज ,विवेक, स्मिथ, सौरव ,राहुल ,सुदीप, नीरज ,प्रिंस, राहुल समेत अनेकों युवा मौजूद थे।