तीसरी – तीसरी प्रखंड के भण्डारी पंचायत में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भण्डारी पंचायत के नवयुवक के द्वारा खेल कूद का आयोजन करवाया गया इस आयोजन में भण्डारी पंचायत के सभी लड़का लड़किया को स्पीकर के द्वारा बुलाया गया ओर बताया गया कि पहला वर्ग से लेकर नवंम वर्ग तक की बच्चे बच्चियां भाग लिए ओर हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय लाने वाले बच्चों को माननीय श्री कालेश्वर सिंह के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया ओर बताया गया इस साल भाती की तरह अगले साल भी प्रतियोगिता किया जाएगा इस खेल कूद के प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पिंकेश सिंह, ललन चौधरी, नरेश अग्रवाल, बिपिन सिंह, नंदलाल अग्रवाल ओर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे