गावां थाना क्षेत्र के कोनी गांव में महुआ चुनने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के क्रम में दो पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष के सुनील प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार से सभी आरोपी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह महुआ चुनने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद हम सभी परिवार वापस घर आ गए। जिसके बाद लूटी प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ टांगी, फरसा, तलवार आदि लेकर मेरे घर घुस गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिसमें सुनील यादव, नीतीश यादव, सविता देवी व ब्रह्मदेव प्रसाद यादव को गंभीर चोटें आई। साथ ही सरिता देवी के गले से सोने का चैन व बक्सा का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये नगद व चांदी का जेवर चुरा लिया। वहीं दूसरे पक्ष के लूटी प्रसाद यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि अहले सुबह तीन बजे पूरे परिवार के साथ महुआ चुनने गए थे जिसके कुछ देर बाद मेरा गुतिया सुनील प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ महुआ पेड़ के पास पहुँचा और सभी के हाथ मे लाठी, डंडा, तलवार आदि था। जिसके बाद हम सभी उनलोगों के हाथ में हथियार देख कर वहां से जान बचाकर भाग कर वापस घर आ गए जिसके बाद 9 बजे महुआ चुन कर वापस आकर सुनील यादव अपने पूरे परिवार के साथ मेरे घर में घुस कर मारपीट करने लगा। जिससे मेरा भाई मोती प्रसाद यादव व अजित यादव घायल हो गया। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।