बिरनी के गडरी गांव निवासी छोटन दास और उसके परिवार वालों के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।इस बाबत पीड़ित पक्ष ने बताया की छोटन की पत्नी ने मनघड़ंत कहानियां बना कर छोटन पर मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद उसके मायके वालों ने इसके घर में घुसकर इनलोगों के साथ मारपीट की।