बिरनी के पेशम में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत 3:30 बजे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जनसभा में मुख्यरूप से कोडरमा लोकसभा व गिरिडीह लोकसभा के क्षेत्र के लोग पहुंच रहे है। आसपास के लोग जहां पदयात्रा कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे है। वहीं कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता चारपहिया वाहन से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे है। कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी का कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल रखी है। वहीं डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा पूरे कार्यक्रम पर नजर जमाये हुए है। जगह जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए है। जहां वाहनों के जांच की जांच की जा रही है। वहीं पंडाल में प्रवेश करने वाले लोगों की भी जांच कर विधिवत् तरीके से बैठाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भाजपाईयों की भीड़ के अलावे आम लोग भी भारी भीड़ जुट रही है।