गिरिडीह के नए सर्किट हाउस में बुधवार को एक युवक को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुवां निवासी बीरू डोम है। मिली जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस के होमगार्ड के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। और पकडे गए युवक को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। बताया गया की चोर सर्किट हाउस में एयर कंडिशनर (एसी) की चोरी कर रहा था। इसी दौरान सर्किट हाउस के होमगार्ड जवान एवं केयर टेकर का उस पर नजर पड़ गया और रंगेहाथ चोरी करते उसे पकड़ लिया गया।