गिरिडीह प्रखंड के 10 सड़कों के 26.5 किमी का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी कुल लागत 13 करोड़ 15 लाख 38 हजार 900 रूपए निर्धारित की गयी है। बताया गया की गिरिडीह विधानसभा की 4 व गांडेय विधानसभा की 6 सड़कों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस सम्बन्ध में बताया की गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत बदडीहा से अकदोनी खुर्द तक 3.08 किमी सड़क का निर्माण 1.55 करोड़ से, उदनाबाद से बिरनगड्डा तक 3.30 किमी सड़क का निर्माण 1.57 करोड़ से, टी 08 से जामबाद तक 1.5 किमी सड़क का निर्माण 74 लाख से एवं एल 069-टी 02 से चमरखों तक 1.10 किमी सड़क का निर्माण 59 लाख से होगा। साथ ही उन्होंने कहा की उक्त जर्जर सड़कों के हालात से लोगों ने अवगत कराया था। जिसके बाद उन्होंने सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनुशंसा की थी जल्द ही सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।