आदिवासी युवती के यौन शोषण मामले में तीसरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह सेंट्रल जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि तीसरी थाना में 1 जुलाई को एक आदिवासी युवती के द्वारा यौन शोषण संबंधित एक आवेदन देकर कांड अंकित कराया गया था।जिस पर तीसरी कांड संख्या 53/22 के तहत डोमचांच बगरीडीह निवासी मोहम्मद साजिद पर मुकदमा हुवा था।बताया गया कि युवती ने आरोप लगाया था कि फेसबुक से इसकी दोस्ती युवक से हुई थीं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने उसका यौन शोषण किया। इस कांड में तीसरी थाना पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद साजिद को गिरफ्तारी कर लिया।पुलिस नें बताया कि शनिवार को पीड़ित युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया।अभी अनुसंधान जारी है। जांच पड़ताल कर विधिसम्वत कार्रवाई की जाएगी।आरोपी ने अपना गुनाह कबूला लिया है।












