देवरी प्रखंड खंटोरी पंचायत मां दुर्गा शांति चौक घुठिया गांव के महिलाओं तथा युवाओं ने एक पहल करते हुए। स्वर्गीय प्रयाग राय की निधन के बाद असहाय परिजनों को 50 Kg चावल दिया गया। दरअसल प्रयाग राय का आकस्मिक मृत्यु हो जाने से उनके घर में कोई भी आर्थिक सुविधा ना होने के कारण लोगों ने यह पहल किया और यह आश्वासन दिया कि समय-समय पर आपको सहयोग किया जाएगा। बता दें पीड़िता खुद एक लकवा पीड़ित तथा दो छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे हैं। महिलाओं ने ढांढस दिया और युवाओं ने सांत्वना दिया की सरकारी लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि इस असहाय परिवार को जीविकोपार्जन हो सके।
लोग इन महिलाओं और नवयुवक का काफी सराहना कर रहे हैं। समाज में ऐसे लोगों को इस तरह मदद किया ही जाना चाहिए ताकि समाज एक सम्यक से चल पाए।
मौके पर उपस्थित मां दुर्गा शांति चौक की महिलाएं तथा शंकी, सुरेश, अनूप,प्रकाश राय धोनी, रूपेश, सनिचर,छोटी, जितेंद्र, बासुदेव राय,प्रकाश पुजारी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।