पचंबा थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के पर्स से नकदी और चांदी के जेवर की चोरी करने वाली महिला को पचंबा पुलिस ने बुधवार को 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई से आरोपी महिला मनीषा देवी को सुगसर से पकड़ लिया गया। भुक्तभोगीयों में शमा प्रवीण, जिनका 9500 सौ रुपये मुस्कान कलेक्शन, कोलकाता बाजार से चोरी हुआ। वहीं रुही प्रवीण, जिनका 10 हजार रुपये और चांदी के जेवर चोरी हुए थे, तथा गुड़िया देवी, जिनका 20 हजार रुपये इलाहाबाद बैंक, पचंबा से चोरी हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है। पचंबा थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।