

गिरिडीह कुराश एसोसिएशन के द्वारा वाइल्ड वारियर मार्शल आर्ट्स क्लब के माध्यम से बक्सिडीह रोड में एक क्लब का उद्घाटन किया गया।बताया गया की इस क्लब को खोलने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति रुझान दिलाना और राष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर पर मैडल ला कर भारत को एक नई पहचान दिलाना है।