लगभग 54 साल बाद आज सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। आईए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण का किन-किन ग्रहों पर प्रभाव पड़ेगा।आज के दिन मीन राशि में ग्रहों के राजा सूर्य, बुद्धि और व्यापार के दाता बुध, मायावी ग्रह राहु और धन के दाता शुक्र मीन राशि में स्थित रहेंगे। जिससे मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा।ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, कर्क और धनु राशि के जातकों को शुभफलदायी रहेगा। इस दौरान आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दौरान आप कोई नया वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं आपका परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय कटेगा और आपके जीवन में तरक्की के द्वार खुलेंगे। साथ ही जो व्यापारी वर्ग हैं, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए ऑर्डर मिल सकते हैं। वहीं अचानक से रुका हुआ पैसा मिलने से आपकी कई योजनाएं पूर्ण होंगी। साथ ही इच्छाओ की पूर्ति होगी। वहीं इस समय आपको प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको निवेश में लाभ होगा। वहीं सेहत में सुधार आएगा।पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण वृश्चिक, कुंभ, मीन और मकर राशि के जातकों थोड़ा नुकसान दायक साबित हो सकता है।
इस समय आपको किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। वहीं इस समय आपको कार्यस्थल पर लापरवाही से बचना चाहिए। साथ ही इस समय आपको नए निवेश से भी बचना चाहिए। वहीं ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपकी लड़ाई हो सकती है।परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके विचार न मिलने की वजह से मतभेद पैदा हो सकते हैं। साथ ही फिजूल का धन खर्च हो सकता है।वहीं इस दौरान आपकी सेहत खराब हो सकती है।इधर वृष और तुला राशि के जातकों को ग्रहण का मिलाजुला असर रहने वाला है। इन लोगों को आर्थिक मामलों में अच्छा लाभ होगा। लेकिन किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। सूर्य ग्रहण के दौरान आप घी का दीपक जलाकर उसमें दो लॉन्ग में रख सकते हैं इससे फायदा मिलेगा।वहीं आप एक कटोरा में चावल रखकर उसमें कपूर भी जला सकते हैं। बाद में उसे जले हुए चावल को पीपल पेड़ के नीचे रख दीजिए उससे भी ग्रह दोष दूर होगा।