रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के पांच पंचायतों का प्यास बुझाने वाला गावां जलमीनार से शुक्रवार को गंदा पानी सप्लाई होने पर उपभोक्ताओं में पीएचडी विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। बता दें कि शुक्रवार को गावां समेत अन्य पंचायतों में घर-घर तक पहुंचने वाला वाटर सप्लाई पानी पूरी तरह से गंदा व दूषित के रूप में आया। गंदा पानी से न तो लोग घरेलू उपाय में ला सकते थे और ना ही उससे स्नान किया जा सकता था। बाद में उपभोक्ताओं ने गंदा पानी का तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालकर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि एक तो नियमित व समय पर पानी नहीं मिलता है और ऊपर से दूषित पानी का सप्लाई किया जाता है। इधर, भाकपा माले के पार्टी सचिव नागेश्वर यादव ने कहा पीएचडी विभाग ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है जो अच्छा नहीं है। दूषित पानी से लोग बीमार पड़ सकते हैं। विभाग को इस दिशा में अविलंब ठोस पहल करना चाहिए। ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से बचाया जा सके।