रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास विभाग योजना के परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील प्रसाद सिंह, बीएओ लियोपोल सोरेन, एमओ प्रदीप राम एवं बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर उपस्थित थे। कार्यक्रम में 21 किसानों के बीच केसीसी ऋण के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 15 लाभुकों को गाय पालन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया।

मौके पर उपस्थित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील प्रसाद सिंह ने बताया कि शीघ्र ही 45 लाभुकों को बकरा विकास योजना के तहत प्रमाण दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। किसान आगे बढ़कर योजनाओं से जुड़े और अन्य लोगों को जागरूक करें।
मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, एजीएम नियाज़ उद्दीन अंसारी, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, सेरुआ मुखिया प्रतिनिधि भीम रविदास, अजय कुमार, भरत यादव, जीप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, मुन्ना सिंह, अंकज सिंह, आंनदी यादव, मनोज सिंह, पवन सिंह, नवलेश कुमार यादव, शमसाद आलम समेत कई लोग मौजूद थे।