धनवार प्रखंड के चन्दरखो पंचायत अंतर्गत नईटांड़ गांव के ग्रामीणों ने गांव की सड़क की बदहाली को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार करने की बात कही है। बताया गया कि ग्राम नईटांड़ में वर्ष 2012-13 में रेलवे लाइन बना था, जिसके कारण गांव के बीच मे अंदर पास बनाया गया था।
लेकिन जिस कम्पनी ने इसका टेंडर लिया था, वह आधा अधूरा काम करके भाग गया। उसके बाद से आज तक यहां के ग्रामीण काफी जद्दो-जहद कर बरसात के महीने में इस अंदर पास से आना जाना करते हैं। इस अंदर पास में काफी कीचड़ भर जाता है तथा दलदल भी हो जाने के कारण कोई भी चार पहिया वाहन इस रास्ते से होकर नही गुजर पाता है। गांव तक जाने वाली सड़क भी कच्ची है और रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं तथा किनारे से धसान बनता जा रहा है जो बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है।
साथ ही अंदर पास की ऊँचाई इतनी कम है कि कोई भी बड़ी गाड़ी इस रास्ते से नही जा सकती। रेलवे लाइन जब नही बना था, तो यह सड़क समतल था और ग्रामीण आराम से इस रास्ते का उपयोग किया करते थे लेकिन रेलवे लाइन बनने के बाद अंदर पास बना और सड़क बनाने वाले ने आधा अधूरा सड़क बनाकर छोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।