NTB के खबर के मुताबिक रविवार को UPI का सर्वर लगभग 1 घंटे के लिए डाउन रहा जिसकी वजह से सारे सर्वर जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, ऐमजॉन पे आदि पर यूपीआई से लेनदेन करने की वजह से पेमेंट अटक गए और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने की वजह से लोगो ने ट्विटर पर शिकायत किया और पेमेंट के अटकने की बात कही।
हालांकि शाम 5.18 बजे एनपीसीआई ने ट्विटर के माध्यम से कहा “की हुई असुविधा के लिए हमें खेद है UPI का सर्वर अब ठीक हो चूकी है।