मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में युनिवर्सिटी संबंधित एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने जरीडीह में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा किया। बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष में कैबिनेट में इसका प्रस्ताव पारित कर विश्वविद्यालय निर्माण शुरू किया जा सकता है। इसके लिए पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह में 75 एकड़ भूमि को चिह्नित भी किया जा चुका है और गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह में बनने वाले सर जेसी बोस विश्वविद्यालय में गिरिडीह व देवघर जिले के सभी कॉलेजों को अंगीकृत किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस विश्वविद्यालय के बनने से छात्र छात्राओं को काफी सुविधा होगी क्योंकि उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को अब हजारीबाग नहीं जाना होगा।