रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के सिमरा पाताल में गुरूवार की दोपहर मधुमक्खियों ने दो वृद्ध महिला-पुरुष को काट कर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने चेरवा के एक मेडिकल में इलाज करवाया, फिलहाल दोनों की स्थिति समान्य है।
इस संबंध में बताया जाता है कि 65 वर्षीय सिमरा पाताल निवासी सितेश्वर यादव अपने खेत में हल चला रहे थे उसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया वहीं सिमरा पाताल निवासी 60 वर्षीय झानी देवी घर का कूड़ा खेत में फेंकने जा रही थी उसी दौरान मधुमक्खियों ने उसे भी काट कर घायल कर दिया।












