पलामू के मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन स्थित शारदा TVS शोरूम में लगी भीषण आग। सैंकड़ों बाइक जल कर खाक। वहीं दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत हो गई है। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आग बीती रात करीब 11 बजे के आसपास लगी। बताया गया कि पहले शोरूम के पीछे बने गोदाम में हलकी आग लगी थी, जिसे घरवालों ने खुद बुझा दिया और सोने चले गए। आग तो बुझ गयी लेकिन वहां चिंगारी रह गयी और यही चिंगारी भयावह आग का रूप ले लिया और देर रात आग गोदाम से टीवीएस शोरूम और फिर शोरूम के मालिक सतीश साहू के घर तक फैल गई।