देवघर जिला के त्रिकुट पहाड़ की दुकानों में आग लग जाने से 10 दुकानें जल कर खाक हो गयी है। स्थानीय लोगों ने दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से 8-10 दुकानें खाक हो गयीं। बताया गया की शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी। आग लगने से करीब लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान में लगे सोलर प्लेट, काउंटर के साथ वहां रखी कुर्सी और मेज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गयीं। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे कई तरह के सामान जलकर राख हो गए। लपटें इतनी विकराल थी कि एक के बाद एक कई दुकानें तुरंत ही आग की चपेट में आ गयीं। इससे दुकानों में रखी लगभग लाख की संपत्ति खाक हो गयी।












