रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां हाट बाजार में बुधवार की दोपहर हाट बाज़ार में खरीदारी करने आई एक महिला के थैले को ब्लेड से काट कर चोरों ने पंद्रह हजार रुपए की चोरी कर लिया।
इस संबंध में गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी चमेली देवी पति हीरो मिस्त्री ने बताया कि गावां बाज़ार स्थित इंडियन बैंक के बीसी से बीस हजार रुपए की निकासी की थी और पांच हजार रुपए किसी का बकाया था उनको दे दिए।उसके बाद हाट बाज़ार में सामान खरीदने के लिए पंद्रह हजार रुपए को थैले में रख कर चली गई।समान खरीदने के दौरान किसी ने ब्लेड से थैले को काट कर पंद्रह हजार रुपए का चोरी कर लिया।रुपए की चोरी होने बाद हाट बाजार में महिला ने रो – रो कर घटना कि सारी जानकारी दी।फिलहाल उक्त महिला ने गावां थाना में चोरी की शिकायत नहीं की है।