आईसीआर रोड़ स्थित श्याम मंदिर में गुरुवार को भव्य भंडारे के साथ तीन दिवसीय फागुन महोत्सव की समाप्ति हो गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया। महाप्रसाद पाने के लिए लोगों का ताता देखने को मिला। बता दें कि 19 मार्च को निशान यात्रा के साथ तीन दिवसीय फागुन महोत्सव की शुरुआत हुई थी निशान यात्रा पूरे शहरी क्षेत्र में निकाली गई थी इसके बाद मन्दिर में पूजा आराधना की गई। कल अखंड पाठ के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया किया। वही आज भंडारे के साथ इसकी समाप्ति हो गई। मौके पर सेवा समिति ट्रस्ट के प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, प्रमोद अग्रवाल, संजय भूदोलिया, मुकेश जालान, सतीश केडिया, नीलकलम भरतिया, पीयूष मुसद्दी, पवन चुरीवाला समेत कई सदस्य शामिल हुए।