गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दमगी गांव के पास उसरी नदी पुल के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को बदबू महसूस हुई और देखा कि कुछ कुत्ते जमीन को खोद रहे हैं। पास जाकर देखने पर लोगों के होश उड़ गए, जब पता चला कि वहां लगभग 10 वर्षीय एक बच्चे का शव करीब 3 फीट गहराई में दफन है।

घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ व नवडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे यह मामला और रहस्यमय बन गया है। क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
