गिरिडीह।
सीसीएल ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। शनिवार को करीब 2 बजे सीसीएल के बनियाडीह कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीना के नेतृत्व में सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध कोयला ढुलाई में उपयोग की जा रही 9 मोटरसाइकिलों को जब्त किया।
बताया गया कि यह सभी बाइकें कोयला तस्करी में इस्तेमाल हो रही थीं और तस्कर इन दोपहिया वाहनों की मदद से कई किलोमीटर तक अवैध कोयले की ढुलाई करते थे। हालांकि, छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।

सीसीएल सुरक्षा विभाग ने जब्त की गई सभी बाइकें मुफ्फसिल थाना को सौंप दी हैं और तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई सीसीएल द्वारा अवैध खनन और कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में उठाया गया सख्त कदम है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।
