झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मई महीने की 10वीं किस्त का भुगतान शुरू हो गया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की पात्र बेटी-बहनों को सीधे उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता पहुंचाना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस योजना की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने मासिक भुगतान की निर्धारित तिथि सुनिश्चित करने के सख्त आदेश दिए हैं।
योजना की 10वीं किश्त भेजने की हुई शुरुआत
योजना की 10वीं किस्त भेजने की शुरुआत 4 जुलाई को पलामू से की गई। इसके बाद, गोड्डा और अन्य जिलों में भी भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 7 जुलाई, 2025 से राज्य के शेष सभी जिलों में भी राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।विभाग का लक्ष्य है कि 10 जुलाई, 2025 तक सभी लगभग 50 लाख पात्र लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹2500 की राशि पहुंच जाए। यह मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया जा रहा है ताकि हर महीने एक निश्चित तिथि पर पैसा सभी के खाते में पहुंच सके। झारखंड में मंईयां योजना के लगभग 50 लाख लाभार्थी हैं। त्रुटियों को दूर करने के बाद अब सीधे किस्त भेजी जा रही है।
गोड्डा व अन्य जिलों में भुगतान
पलामू और गोड्डा में दो लाख से अधिक लाभार्थियों को योजना की किस्त मिल चुकी है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक मैसेज नहीं भेजे गए हैं, लेकिन लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंच गए हैं और वे अपनी किस्त निकाल रहे हैं।इन लाभार्थियों के खातों में प्रतिमाह ₹2500 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे बैंक खातों में भेजी जा रही है।
कई लाभुकों के खातों में राशि पहुँच चुकी है, हालांकि बैंक से SMS अलर्ट नहीं आया है
राशि प्राप्त करने के लिए क्या है शर्ते
आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।
आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड आपस में लिंक होने चाहिए।
योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों और आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।
केवल उन्हीं महिलाओं को ₹2500 की राशि मिलेगी जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ है और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है।