चैताडीह के बेड़ा गांव निवासी रपनी देवी ने बुधवार को पचंबा थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा इनकीं जमीन हड़पने व घर में घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। आवेदन में महिला ने बताया कि प्रकाश साव, राजेश साव, बिट्टू साव समेत अन्य चार पांच अज्ञात लोगों द्वारा प्रत्येक दिन भर में घुसकर गाली गलौज किया जा रहा है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया जाता है।ईन्होंने कहा कि उक्त जमीन पर लगभग एक 100 वर्षों से ईनके पूर्वज के समय से ये लोग निवास करते हुए आ रहे। जिसका खाता नंबर 17 व प्लॉट नंबर 99, 100, 101 है। आवेदन के माध्यम से महिला ने बताया कि उनके मामा ससुर वंशी राय से जमीन का पेपर लेने के इरादे से कुछ लोगों के द्वारा मरवा दिया गया था। उनका मृत शरीर 3 दिन के बाद काफी खोजबीन करने पर प्रकाश साव के घर से मिला था। महिला ने बताया कि इन लोगों के द्वारा उनके जमीन को गलत तरीके से लूटने का प्रयास किया जा रहा है। इधर घर के सदस्य सुरेश राय ने बताया कि लोगों के द्वारा घर को खाली करने के लिए लगातार धमकी दिया जा रहा। इसके अलावा घर को डोजरिंग करवा कर तोड़फोड़ कर देने का भी धमकी दिया जा रहा है।इन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर जबरदस्ती जमीन हड़पने का प्रयाश करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।