कोडरमा के सतगावां बासोडीह निवासी परशुराम सिंह की मौत गावां के नावाडीह में सड़क हादसे में हो गई।शुक्रवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि परशुराम सिंह अपने समधि के यहां गावां आए हुवे थे।और सुबह घूमते के पैदल दोनों समाधि बाहर निकले थे।इसी दौरान एक तेज रफ्तार पल्सर मोटरसाइकिल से इन्हें ठोकर लग गई।घटना में ये बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था।तभी रास्ते में इनकी मौत हो गई।
	    	
                                









                

