गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम से लेकर रात 12 बजे तक शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान, हाई स्कूल मैदान, शास्त्री नगर उसरी नदी किनारे, आश्रम रोड समेत शहरी क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी कर नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों को खदेड़ कर भगाया. इस दौरान जंहा शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान में बर्थ डे मनाने के दौरान हो – हल्ला करने वाले युवकों को कड़ी फटकार लगायी गई तो हाई स्कूल में बने मिनी स्टेडियम में नशे का सेवन कर रहे युवकों को दौड़ा कर भगाया. इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोर्ट के समीप सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए कुछ युवकों को देखा. पुलिस को देखने के बाद युवक शराब की बोतल छोड़ कर फ़रार हो गए. इस बाबत पुलिस ने बताता की वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.












