गावां ब्लॉक में स्वास्थ्य मेला आयोजन को लेकर बैठक
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आगामी 20 अप्रैल को गावां प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्द्रमोहन कुमार शिक्षा विभाग बीपीओ गंगाधर पांडेय, बीपीएम प्रमोद बरनवाल समेत कई विभाग के कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दीपक प्रसाद ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक अपने अपने पंचायत व सुदूरवर्ती गांव तक प्रचार-प्रसार कर लोगों को स्वास्थ्य मेला आयोजन की तिथि समय व मेले में उपलब्ध निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे। तभी मेले में जरूरतमंद लोगों की संख्या बढ़ेगी। प्रखंड कर्मियो व आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि प्रस्तावित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में केंद्र और राज्य सरकार के सौजन्य से चल रहे सभी निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं।
बीडीओ दीपक प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में बुखार, आंख, कान, दांत, डिजिटल जांच व दिव्यांगों को प्रमाण पत्र देने की भी व्यवस्था रहेगी। समेत कई तरह की बीमारी के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए अलग- अलग काउंसलिंग काउंटर बनाया जाएगा। साथ ही बाहर प्रतीक्षालय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेले को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिरड्रेन फाउंडेशन के सुरेंद्र त्रिपाठी, संतोष सिन्हा, गंगा राणा, श्री राम यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।










