देवरी संवाददाता देवरी
देवरी प्रखंड स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी की ओर से संत फ्रांसिस एकेडमी चतरो में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को की गई। जिसमे उक्त स्कूली छात्र छात्राओं साथ एसएसबी के जवान शामिल होकर एक रैली निकालकर आस पास के ग्रामीणों को जागरूक किया गया वही बताया गया कि आज के समय में बेटियां हर एक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभा रही हैं।

समाज के कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें वे अधिकार नहीं मिल पाता हैं। समाज में होने वाले भेदभाव को दूर करने के लिये केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के प्रति समाज में होने वाले नकारात्मक रवैया के प्रति जागरूकता फैलाने व भविष्य में उनके कल्याण के लिये कई जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
इसी श्रृंखला में एसएसबी,सुकन्या योजना, सरकार की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना जैसी कई योजनाओं के विस्तार के लिये जागरूकता मुहिम चलाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के लैंगिक भेदभाव को समाप्त करके शिक्षा व समाज में भागीदारी सुनिश्चित कराना है। वही इस दौरान लोगों ने के, डी, इंटरनेशनल स्कूल चतरो में भी सफाई अभियान चलाकर विद्यालय के छात्र छात्राओं सही उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया मौके पर मुख्य आरक्षी सहित एसएसबी जवान, संत फ्रांसिस एकेडमी चतरो के प्रधानाध्यापक उमेश यादव, शिक्षक इशिका कुमारी, रुचिका आओ, अरविंद तिवारी, सोनी गुप्ता, प्रनव सहित विद्यालय के बच्चे आदि लोग मौजूद थे।
