सर जे सी बोस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में ग्यारहवीं में शनिवार को नामांकन का शुभारंभ व सम्मान समारोह का आयोजन सर किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार उपस्थित हुवे।कार्यक्रम में एसएमसी के सभी पदाधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत तिलक चंदन और रोली दीप के साथ आफरीन परवीन कुमारी पायल पारुल प्रिया और कहकशा प्रवीण ने किया।उसके बाद बालिकाओं के समूह ने विद्यालय परिसर से हमर छोटानागपुर हीरा नागपुर की मधुर धुन पर थिरकते हुए विधायक सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीटी साक्षी सुनीता चौड़े चौड़े प्रेरणा किस्कू ,नेहा किस्कू, शिल्पी वर्मा सबीना मनीषा मरांडी शमिला भास्कर शांभवी बाला ने कार्यक्रम सभागार तक अतिथियों को पहुंचाया ।सभागार में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के साथ शिक्षिका पापिया सरकार और स्मिता प्रसादने किया। जबकि प्रधानाध्यापक ने शॉल के साथ अतिथियों का सम्मान बढ़ाया।बाद में दीप प्रज्वलन अतिथियों के कर कमलों द्वारा और फिर मंगल स्वागत गीत पर एक खूबसूरत नृत्य के साथ मालिक वारा सौम्या अमृता प्रेरणा कुमारी अनिता कुमारी शाजिया परवीन परवीन नुजहत परवीन कहकशा निगार और अदिति कुमारी ने तमाम अतिथियों का स्वागत भाव मय तरीके से किया । गति देते हुए कार्यक्रम को झारखंड की माटी और देश प्रेम से सराबोर करते हुए सुन मितवा के प्राची ब्यूटी प्रिया तारा सलोनी अनुष्का एंजेल और सुजाता ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया l सभागार में उपस्थित तमाम अभिभावकों और 11वीं की छात्राओं ने जोरदार तालियों से इनका हौसला बढ़ाया ।सोनार झारखंड के प्यारे धुन पर सिद्धू कहकशा संजना नीलू सुहानी और रंजू के कदमों ने विधायक सहित तमाम अतिथियों का मन अपनी और आकर्षित किया ।विद्यालय के प्लस टू के उत्क्रमण के इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल था ।मुख्य कार्यक्रम गत 2022 के मैट्रिक में विद्यालय के प्रथम तीन टॉपर्स को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर माननीय विधायक ने उनके अभिभावकों के उपस्थिति में उनके हौसले को बढ़ाया।
प्रथम स्नेहा कुमारी सिन्हा द्वितीय अनिशा कुमारी और तृतीय स्थान पर रहे रेनू कुमारी को सम्मानित किया गया।
बालिकाओं की शिक्षा को समर्पित यह विद्यालय माननीय विधायक के कर कमलों से 11वीं मे नामांकन का शुभारंभ किया गया जिसमें नामांकन के लिए आवेदन दिए गए में से सर्वश्रेष्ठ अंकों के प्राप्तकर्ता का 11 में साइंस में स्नेहा कुमारी सिन्हा ,आर्ट्स मे पूजा कुमारी और कॉमर्स में कहकशा परवीन का नामांकन विधायक ने अपने कर कमलों से किया।
इस नामांकन शुभारंभ सह सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा कर रहे थे ।
धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के पापिया सरकार, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी अमृता कुमारी गीता कुमारी सिन्हा ,सपना कुमारी कृष्णा प्रिया, राजेंद्र प्रसाद, पुलेज़ मरांडी नाजिया शाहीन, अमरेश कुमार मनोज कुमार,सहित कई अन्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।