गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के रेंबा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के ही निवासी नरेश तुरी की झारखंड धाम हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौ,त हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और अचानक ट्रेन आ जाने से संभल नहीं पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नरेश किसी काम से रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर श,व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
नरेश तुरी मेहनतकश दिहाड़ी मजदूर थे और अपनी मेहनत से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असमय मृ,त्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रेंबा गांव के लोगों ने नरेश को एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति बताया। पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।












