सिहोडीह के सोहनलाल रामलाल शिवालय में सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। यह जागरण कार्यक्रम मंगलवार सुबह तक चला, जिसमें भक्ति की बयार रात भर बहती रही।बताया गया कि श्रवण की तीसरी सोमवारी के अवसर पर यह आयोजन करवाया गया। रात्रि जागरण का कार्यक्रम सैकड़ों श्रद्धालु हुए। इस दौरान माहौल पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगा रहा।बताया गया कि गणेश लाल बरनवाल के सौजन्य से यह जागरण करवाया गया है। कार्यक्रम में सतनारायण लाल बरनवाल, अशोक लाला बरनवाल, दिलीप लाल बरनवाल, महादेव लाल बरनवाल, पारसनाथ साव,समेत काफी संख्या में श्रद्धलु उपस्थित थे।










