गिरिडीह में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के कर्मचारियों ने अपना काम बंद कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए है | बताया गया कि गिरीडीह में नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों के साथ गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी दिए जाने पर उन्होंने यह कदम उठाया है | बता दें कि 22 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया था. इसी दौरान शहर के भंडारीडीह में सफाई कर्मियों के साथ कुछ युवकों ने गाली-गलौज किया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मजदूरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज से हड़ताल कर दिया और प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है |