गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा गावां प्रखंड के पिहरा स्थित साहू भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष बालगोविंद प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साहा, संजय कुमार साहू, अध्यक्ष उमाचरण प्रसाद साहू, संरक्षक बृजनन्दन प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, संगठन सचिव देवेंद्र गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गावां प्रखंड अध्यक्ष
अरविंद गुप्ता मंच संचालन बृजनन्दन साहू ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारा समाज सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी के तहत आज पिहरा में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि साहू समाज हमेशा जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर काम करता है। जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साहा ने कहा कि हमें और अधिक संगठित और मजबूत होने की जरूरत है अगर हम संगठित मजबूत होते हैं तो इसका लाभ सिर्फ साहू समाज के लोगों को ही नहीं,अन्य समाज के लोगों को भी मिलेगा और हम एक एनजीओ की तरह काम कर पाएंगे। प्रखंड अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज बहुत जल्द जिला मुख्यालय में छात्रावास का निर्माण करने में सफल हो पाएगा ताकि समाज के बच्चे को पढ़ने में कठिनाई न हो । बैठक के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
मौके पर पिहरा साहू समाज के अध्यक्ष रामचंद्र साहू ,मनोज साहू, मनोज गुप्ता ,धर्मेंद्र कुमार साहू ,राजेश कुमार साहू, वीरेंद्र कुमार आर्य ,राजमणि पांडे ,राहुल कुमार, कौशल किशोर, अमित कुमार दर्जनों लोग उपस्थित हुए।










