रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तीसरी – तीसरी प्रखंड के मनसाडीह में कुछ दिन पूर्व मो. अली हुसैन के घर के प्रांगण से ट्रैक्टर शाजिश के तहत चोरी किया गया था जिसका आवेदन अली हुसैन द्वारा मनसाडीह ओपी मे दिया गया था इस मामले को लेकर मनसाडीह ओपी प्रभारी ने चार लोगों को हिरासत में लिया जब इस बात को ओपी प्रभारी से बात किया गया तो बताए चार लोंगो को पूछ ताछ के लिए लाया गया है
लेकिन जब ट्रैक्टर मालिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चार लोगों को ओपी थाना में लाया गया ओर ड्राइवर रमेश रविदास ने इस बात को कबूल किया कि हमलोग के द्वारा ही गाड़ी ले गया है जिसमे चार लोग ओर शामिल बताए इस बात को जानते हुए भी थाना ओपी प्रभारी ने चार लोंगो को छोड़ दिया लेकिन इस बात को जब ट्रैक्टर मालिक का बेटा मकसूद आलम से बात किया तो उन्होंने कहा कि थाना ओपी प्रभारी ने दस, दस हजार रुपये लेकर चारों लोंगो को छोड़ दिया लेकिन इस बात को लेकर ओपी प्रभारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा ये आरोप वेबुनियाद है ट्रैक्टर नहीं मिलने से ऎसा आरोप लगाया जा रहा है